1. हम विश्वास से एक देश देखते हैं,
जो इस पृथ्वी से है शोभायमान
वहाँ यीशु कर रहा तैयार,
मेरे लिए एक रहने का स्थान
थोडी देर में वहाँ, प्यारों जाके हम सब मिलेंगें (2)
2. अपने काम से विश्राम करेंगें,
शोक और क्लेष और सब दु:ख होंगे दूर,
भजन सुन्दर मनोहर वहाँ
तब हम गायेंगे हर्श से भरपूर
3. प्रेम और आशीष अनुग्रह सम्पूर्ण
यह है पिता का अद्भुत वरदान
आनंद पूर्वक मन खोल के सदा
हम तब करेंगे स्तुति का गान
No comments:
Post a Comment