को: हे महान सर्वशक्तिमान
सृजनहार करुणानिधान
तेरी महिमा होवे सदा
1. अभिमानियों का तू सामना करता
दीनों पर तू अनुग्रह है करता
तेरे सम्मुख जो खुद को झुकाता
उसको तू हाथों से अपने उठाता
तूने बनाया है ये कायदा
2. निर्मल ह्रदय से जो ऑंखें उठाता
उसके लिए तू बड़े काम है करता
तुझको स्मरण कर जो हर काम करता
उसके लिए मार्ग तू सीधा करता
आशीष वो पाता सदा सर्वदा
No comments:
Post a Comment