इफिसि.6:6-8
और मनुष्यों को प्रसन्न करने वालों की नाईं दिखाने के लिये सेवा न करो, पर मसीह के दासों की नाईं मन से परमेश्वर की इच्छा पर चलो।
क्योंकि तुम जानते हो, कि जो कोई जैसा अच्छा काम करेगा, चाहे दास हो, चाहे स्वतंत्र; प्रभु से वैसा ही पाएगा।
प्रार्थना:- प्रेमी पिता परमेश्वर हम लोगो को दिखाने वाले काम न करें , पर आपकी ऐसी सेवा करे जो आपको ग्रहण योग्य हो, आमीन।
प्रभु आपको अपने वचन के द्वारा आशीष प्रदान करे ।
No comments:
Post a Comment