यीशु नाम सारे नामों से ऊँचा
यीशु नाम है कितना महान
तू महान है, तू महान है
तू महान है मेरे खुदा
१. जिस नाम से आगे झुकता हैं
हर घुटना जमीन आश्मान पर
और हर जुबां कहती है
तू प्रभु यीशु तेरा नाम है तू महान है,
२. यीशु नाम को जिसने पुकारा
पाया जीवन में उसने छुटकारा
मिलती शांति चंगाई पापों की क्षमा
उद्धार मुख्ती तेरे बिना है कहाँ
No comments:
Post a Comment