Jo Kurs Uthake (जो क्रूस उठाके) Revival Song No 28
anantmanna
9:09 PM
0
को: जो क्रूस उठाके
यीशु के पीछे न आए
वो यीशु के योग्य नहीं है
जो हल पर हाथ रखे
और मुड़कर पीछे देखे
वो यीशु के योग्य नहीं है
1. एक रास्ता है सच्चाई का
एक ही मंज़िल तेरी
क्रूस उठाके चलना है
वो ही निशानी तेरी है
जो क्रूस की निशानी को तुच्छ जाने
वो यीशु के योग्य नहीं है
2. जीवन की ये सच्चाई है
एक ही यीशु मसीह
इसके अलावा कुछ भी नहीं
मार्ग, सत्य, जीवन वही
जो इस रस्ते पे मुड़कर पीछे देखे
वो यीशु के योग्य नहीं है